Home हरियाणा Russian Ukraine War :हरियाणा की बेटी ने घर लौटने से किया इनकार,जानिए...

Russian Ukraine War :हरियाणा की बेटी ने घर लौटने से किया इनकार,जानिए क्या है वजह

86
0

Russian Ukraine War :हरियाणा की बेटी ने घर लौटने से किया इनकार,जानिए क्या है वजह

रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज चौथा दिन है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमला बोल दिया है. कीव में कई धमाके और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो आपको इमोशनल कर देगी. भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वहां से बाहर निकाल सके. काफी स्टूडेंट्स भारत सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द यहाँ से निकाला जाए.

 

लेकिन यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हरियाणा की 17 साल की लड़की नेहा ने वापस भारत आने से इनकार कर दिया है. हालांकि अन्य विद्यार्थियों की तरह उसे भी भारत लौटने का मौका मिला था मगर वह वापस लौटने के लिए तैयार नहीं हुई. नेहा की मां ने भारत सरकार की मदद से उसे वहां से निकालने के लिए कई तरह की कोशिशें की . आखिरकार उसे रोमानिया जाने का भी मौका मिला मगर उसने उससे भी इनकार कर दिया.

Russian Ukraine War :हरियाणा की बेटी ने घर लौटने से किया इनकार,जानिए क्या है वजह

क्या है वजह 

हरियाणा की यह छात्रा यूक्रेन में किराए के घर में रहती है.वहां पर रहते हुए वह उनसे काफी घुल मिल गई. उसके मकान मालिक ने अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठाने का फैसला किया है वहीं उनकी पत्नी और 3 बच्चे वो अपने पीछे छोड़ कर गए हैं. हरियाणा की नेहा ने यह फैसला किया है कि वह वहां रुकेगी और उनकी रक्षा करेगी वह किसी भी हालत में उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगी.सूत्रों से पता चला है कि उसने अपने घर में बात करते हुए यह कहा की चाहे मैं जिंदा रहूं या ना रहूं मगर इस हालत में, मैं उन्हें अकेला नहीं छोडूंगी. अभी फिलहाल वो अपने मकान मालिक के परिवार के साथ एक बंकर में छुपी हुई है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार 

द ट्रिब्यून के एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने दोस्त से बात करते हुए नेहा ने यह कहा कि चारों ओर से यह धमाके की आवाज सुनाई दे रही है मगर हम अभी तक सुरक्षित हैं. नेहा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी जिसके बाद वहां हॉस्टल की सुविधा ना मिलने पर उसने किराए पर कमरा लिया था और वहां रहते हुए वह उन लोगों से घुलमिल गई. यूक्रेन और रसिया में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए उसे देश छोड़ने की सलाह भी दी गई मगर वह उसके लिए तैयार नहीं हुई.