हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा बुधवार को महा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सुनील यादव प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई रेवाड़ी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोहत्साहित किया।
रोजगार मेले में लगभग एक दर्जन विभिन क्षेत्र की नामी कंपनियों ने शिरकत की। इस मेले में हरियाणा स्किल मिशन के तहत पंजीकृत छात्र छात्राओं सहित आस-पास के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
कंपनियों ने इस दौरान 300 से ज्यादा युवाओं का साक्षात्कार लिया और 73 युवाओं का चयन किया। इस मौके पर केडीएम इंफोटेक के डायरेक्टर रविंद्र महलावत, हरियाणा कौशल विकास मिशन से परियोजना प्रबंधक वैश्यंपायन जैन, जिला कौशल समन्वयक सनीपाल उपस्थित रहे।