हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा एच. सी. एस. (एक्जीक्यूटिव) व अन्य अलाइड सेवाओं के लिए 12 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उन परीक्षार्थियों को राहत प्रदान की गई है जिनका आयोग द्वारा जारी एडमिट कार्ड में फ़ोटो नहीं लगा हुआ या स्पष्ट नहीं है।
रेवाड़ी जिला में परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर स्वयं सत्यापित नवीतम रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगा सकते है। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी फ़ोटो की एक कॉपी परीक्षा केंद्र पर इन्विजिलेटर को जमा कराए ताकि अटेंडेंस शीट पर फ़ोटो लगाई जा सके।