Home हरियाणा हरियाणा: शपथ लेते ही पुलिस ने पंचायत भवन से सरपंच को किया...

हरियाणा: शपथ लेते ही पुलिस ने पंचायत भवन से सरपंच को किया गिरफ्तार

61
0

हरियाणा में चुनाव के दौरान कई जगहों पर चुनावी हिंसा देखने को मिली. कई जगहों पर आपसी विवाद में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये थे. एक ऐसा ही मामला हरियाणा में कैथल जिले के कलायत खंड के गांव जुलानी खेड़ा का है. जहाँ पर 2 नवंबर और इसके बाद हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने 3 केस दर्ज कर रखे हैं. जिसमे नव निर्वाचित सरपंच का भी नाम शामिल है. आज पुलिस ने नव निर्वाचित सरपंच को शपथ लेने के तुरंत बाद पंचायत भवन से गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार गांव जुलानी खेड़ा में करीब 1 वर्ष से चल रही सियासी जंग के कारण इस गांव में मतदान के दिन स्थिति तनावपूर्ण थी.20 नवंबर को राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की मौजूदगी में सरपंच पक्ष द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान जीते हुए पक्ष और हारे हुए पक्ष के बीच तनाव हो गया था. इसके मद्देनजर पुलिस ने टीम पर जानलेवा हमला करने के साथ-साथ दोनों पक्षों की शिकायतों पर एक दूसरे खिलाफ मामले दर्ज किए थे.