Haryana: Ayushman Yojana के तहत मरीजों के इलाज के लिए निजी डॉक्टरों को दी जाने वाली राशि का भुगतान सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है. अब IMA ने दोबारा मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
होली पर IMA ने मरीजों को राहत का तोहफा दिया है। पिछले कई दिनों से सरकार द्वारा Ayushman Yojana के तहत राशि का भुगतान नहीं किये जाने से नाराज IMA ने फिर से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
IMA अध्यक्ष Dr. Ravindra Hooda ने कहा कि Ayushman Yojana के तहत मरीजों के इलाज के लिए सरकार की ओर से निजी डॉक्टरों को दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके लिए संस्था ने मरीजों का इलाज न करने का कदम उठाया था। अब सरकार से बातचीत में समाधान का आश्वासन मिला है. इसलिए हड़ताल 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मरीज का इलाज किया जायेगा.