Home हरियाणा हरियाणा: HBSE बोर्ड ने रोका 10th और 12th का रिजल्ट,867 बच्चों की...

हरियाणा: HBSE बोर्ड ने रोका 10th और 12th का रिजल्ट,867 बच्चों की एसएलसी बोगस

72
0

जानकारी के लिए आपको बता दे कि एचबीएसई 12वीं परिणाम 15 जून, 2022 और एचबीएसई 10वीं परिणाम 25 जून, 2022 तक घोषित होने की संभावना थी. लेकिन अब इन परिणामो पर रोक लगा दी गई है. इसके बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जगबीर सिंह ने बताया है.

 

10th के इन स्कूलों के प्रमाण पत्र मिले बोगस

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 10th class exam  मार्च 2022 में जिला भिवानी के 17 स्कूलों के 85, चरखी दादरी के 2 स्कूलों के 4, फरीदाबाद के 5 स्कूलों के 21, फतेहाबाद के 11 स्कूलों के 50, गुरूग्राम के 1 स्कूल के दो, हिसार के 6 स्कूलों के 8, जीन्द के 6 स्कूलों के 31, झज्जर के एक स्कूल के एक, कैथल के एक स्कूल के एक, कुरूक्षेत्र के एक स्कूल के एक, महेन्द्रगढ़ के दो स्कूलों के 3, नूंह के 3 स्कूलों के 9, पलवल 7 स्कूलों के 455, रोहतक के 1 स्कूल के 3, रेवाड़ी के 3 स्कूलों के 3, सोनीपत के 17 स्कूलों के 66, सिरसा के 15 स्कूलों के 48 एवं यमुनानगर के एक विद्यालय के एक परीक्षार्थी का परिणाम बोगस एसएलसी/प्रमाण-पत्र के चलते रद्द किया गया है.

 

12th के इन स्कूलों के प्रमाण पत्र मिले बोगस

वहीं मार्च-2022 में 12th class exam के जिले में फतेहाबाद के 10 स्कूलों के 17, गुरूग्राम के 1  स्कूल के 1, हिसार के 5 स्कूलों के 5, जींद के 1 स्कूल के 2, करनाल के एक स्कूल के एक, कुरूक्षेत्र के एक स्कूल के एक, महेन्द्रगढ़ के 3 स्कूलों के 4, पलवल के 4 स्कूलों के 22, रोहतक के 2 स्कूलों के 2, सोनीपत के 6 स्कूलों के 10 और सिरसा के 8 स्कूलों के 10 परीक्षार्थियों के परिणाम बोगस एसएलसी/प्रमाण-पत्र के चलते रद्द किए गए हैं. जिन विद्यालयों द्वारा एसएलसी/प्रमाण-पत्र की प्रतियां एनरोलमेंट रिटर्न के साथ बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं करवाई गई, उनके परिणाम आरएलई घोषित किए जा रहे है, जिनकी संख्या सेकेण्डरी में 1741 तथा सीनियर सेकेण्डरी में 841 परीक्षार्थी बनते है.

 

राजकीय और अराजकीय विद्यालयों के प्रमाण-पत्र मिले बोगस

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सत्यापन करवाने उपरान्त 10वीं कक्षा के 92 अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 778 तथा 8 राजकीय विद्यालयों के 14 परीक्षार्थियों की एसएलसी/प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए हैं. इसी प्रकार 12वीं कक्षा के 40 अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 73 एवं 2 राजकीय विद्यालयों के दो परीक्षार्थियों की एसएलसी/प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए.

 

 

प्रत्यक्ष सत्यापन हेतु टीम का गठन

हरियाणा राज्य के राजकीय व अराजकीय स्थायी/अस्थाई मान्यता प्राप्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न के साथ अपलोड किए गए एसएलसी व प्रमाण-पत्रों का प्रत्यक्ष सत्यापन ( Physical Verification ) करवाने हेतु बोर्ड के अधिकारियों की टीम का गठन करते हुए विभिन्न राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्ड़ीगढ़ में भेज कर युद्वस्तर पर अभियान चलाते हुए सत्यापन का कार्य दस्ती तौर पर करवाया गया. इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल व नेपाल इत्यादि के परीक्षार्थियों के एसएलसी व प्रमाण-पत्रों की सत्यापन ( Verification ) ई-मेल के माध्यम से करवाया गया है.