Home शिक्षा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कल IGU मीरपुर में करेंगे दौरा

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कल IGU मीरपुर में करेंगे दौरा

66
0

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कल IGU मीरपुर में करेंगे दौरा

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार 19 अक्टूबर को इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर का दौरा करेंगे। महामहिम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार गक्खड़ व पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े स्थलों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने राज्यपाल के आगमन से लेकर प्रस्थान तक विश्वविद्यालय प्रशासन की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार गक्खड़ ने बताया कि राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर में जलघर की आधारशिला रखेगे। इसके उपरांत राज्यपाल परिसर में ही पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी लाइब्रेरी के गेट व उनके चित्र का अनावरण, साराभाई वीडियो कान्फ्रेंस प्रयोगशाला का उदघाटन, राष्ट्रीय ध्वज स्थल पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र का भी अनावरण करेगें। इसके उपरांत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

कुलपति ने बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जोकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी है उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस अवसर पर एडीसी आशिमा सांगवान, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार, एसडीएम रविंद्र यादव, डीएसपी हंसराज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।