Home हरियाणा एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहा हरियाणा,होगा नए हाइवे...

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहा हरियाणा,होगा नए हाइवे का निर्माण

75
0

देश में बनने जा रहे एशिया के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब हरियाणा भी जुड़ने वाला है. इस हाइवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाएगा. हरियाणा के बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक 31 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस- वे बनाया जा रहा है. जल्द ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे करीब 1250 किलोमीटर लंबा होगा. इसका निर्माण एनएचएआई कर रहा है.

 

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहे यह एक्सप्रेसवे  हरियाणा के फरीदाबाद से होकर गुजरेगा.जिसके लिए हरियाणा सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी राजी हो गई है. इसके लिए दोनों सरकारों ने ही अपने-अपने हिस्सों की जमीनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है.

 

 

जानकारी के लिए बता दे कि इस हाइवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाएगा.2 साल के अंदर यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी चौड़ाई छ: लेन की होगी. बता दे कि 31 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा, बाकी बचा हुआ 7 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा.

 

इन जिलों से होकर गुजरेगा हाईवे

बता दें कि यह हाईवे फरीदाबाद के झुप्पा, बाहपुर कलां, छायसा, मोहियापुर, मोहना, हीरापुर, शाहपुरा आदि अन्य गांवों से होकर गुजरेगा. यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट को इस हाईवे से जोड़ने की योजना बनाई है. यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली, फरीदाबाद, डीएनडी फ्लाई वे से शुरू होकर जेवर के पास यमुना एक्सप्रेसवे को पार करके नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा. आने वाले 2 सालों के अंदर यह हाईवे जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई -एक्सप्रेस वे से जोड़ देगा.