मोहाली के खरड़ में हरियाणा की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की और जिसके बाद झूठी शादी रचा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली है। इसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की है। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मंदिर में शादी रचाई और उसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
शिकायत के बाद पुलिस ने खैरेती गांव के राकेश कुमार के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
पीड़ित युवती यमुनानगर कि रहने वाली है जो एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। वह खरड में फ्लैट में किराये पर रहती है। इसी बिच उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये आरोपी राकेश कुमार से हुयी , धीरे धीरे उनकी दोस्ती बढती गई और उन्होंने मंदिर में शादी कर ली।पीडिता ने बताया की आरोपी ने उससे कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाये।
पीड़िता को जब ये पता चला की उसने दूसरी जगह शादी कर ली ह तो उसने राकेश कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने पीड़िता को छोड़ने व उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।