Home राष्ट्रीय हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, सांसद ने कोसली से दिखाई हरी झंडी

हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, सांसद ने कोसली से दिखाई हरी झंडी

80
0

रेलवे द्वारा आज से हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का दौबारा संचालन कर दिया गया है . जिससे रेवाड़ी के कोसली कस्बे के लोगों में काफी ख़ुशी का मौहोल है . रोहतक से सांसद डॉ अरविन्द शर्मा ने आज कोसली रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . आपको बता दें कि जब मीटर गेज ट्रेन चलती थी ..उस समय इस ट्रेक पर हरियाणा एक्सप्रेस  ट्रेन सिरसा वाया कोसली दिल्ली दौड़ा करती थी. लेकिन करीबन 25 वर्षो से ये ट्रेन बंद थी . इलाके के लोग बार बार ये मांग कर रहे थे कि इस ट्रेन का संचालन किया जायें . और अब ब्रोड गेज लाइन पर इस ट्रेन का संचालन दौबारा शुरू कर दिया गया है . सांसद अरविन्द शर्मा कि इलाके के लोगों की मांग को सरकार ने पूरा किया है . और इससे अब इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा .