Home शिक्षा रेवाड़ी के 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, डीसी ने ली बैठक

रेवाड़ी के 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, डीसी ने ली बैठक

77
0

रेवाड़ी के 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, डीसी ने ली बैठक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाली पुलिस कान्स्टेबल जी.डी. की लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में सैंटर अधीक्षकों व डयूटी मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किए अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेकर सभी व्यापक तैयारियां सुनिश्चित कर लें।

उपायुक्त यशेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में भी जिला में परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जिस प्रकार से पूर्व में परीक्षाओं का सफल संचालन हुआ है उसी प्रकार इस बार भी इस परीक्षा का सफल संचालन हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी एचएसएससी द्वारा जारी नवीनतम हिदायतों को पढक़र उनकी पालना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा के सफल संचालन में कोई दिक्कत न आएं।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि परीक्षा से संबंधित यदि कोई भी संदिग्ध सूचना मिलती है तो उसके बारे में तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को सूचित करें।
परीक्षा की नोडल अधिकारी एवं एडीसी आशिमा सांगवान ने सभी केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर परीक्षा में कोई न कोई नया नियम बताया जाता है, इसलिए सभी अधीक्षक आयोग द्वारा जारी नियमावली को गहनता से पढ ले ताकि उन्हें उस बारे में पूरी जानकारी हो सके।

जिला में इन 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
रेवाड़ी जिला में लिखित परीक्षा के लिए 28 लोकेशन पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिनमें जैन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ब्वायज, अहीर कालेज रेवाडी, सनगïलो इंटरनेशनल स्कूल सहारनवास, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, आरपीएस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दिल्ली रोड, सूरज सीनियर सकैण्डरी स्कूल दिल्ली रोड,  केएलपी कॉलेज रेवाड़ी, यूरो इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली रोड़, माता राज कौर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैैक्नोलॉजी सहारनवास, यदुवंशी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पटौदी रोड में दो-दो परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है, इसके अलावा राजकीय कन्या व.मा.वि. रेवाडी, राजकीय ब्वायज व.मा.वि. रेवाडी, आरडीएस पब्लिक गल्र्स कॉलेज, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल गढ़ी बोलनी रोड, राज इंटरनेशनल स्कूल लियो चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18 रेवाडी, सोमाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी गढी बोलनी रोड रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल जोनावास, स्काई वल्र्ड स्कूल सनसिटी, स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल झज्जर रोड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, जैन गल्र्स सीनियर सकैण्डरी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, सैनी पब्लिक स्कूल दिल्ली गेट, हिन्दू सीनियर सकैण्डरी स्कूल मॉडल टाउन व माउंट लिट्रा जी स्कूल दिल्ली रोड, में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनम, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, केन्द्र अधीक्षक, डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।