Home ब्रेकिंग न्यूज Haryana Cabinet Expansion: Haryana में मंत्रिमंडल का विस्तार, Anil Vij का कार्ड...

Haryana Cabinet Expansion: Haryana में मंत्रिमंडल का विस्तार, Anil Vij का कार्ड हटाया गया, यह विधायक मंत्री बने

88
0
Haryana Cabinet Expansion: Haryana में मंत्रिमंडल का विस्तार, Anil Vij का कार्ड हटाया गया, यह विधायक मंत्री बने

Haryana Cabinet Expansion: Haryana की Nayab Singh Saini सरकार ने मंगलवार (19 मार्च) को कैबिनेट का विस्तार किया। कैबिनेट में आठ नए चेहरों को जगह मिली है. BJP विधायक कमल गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. शेष सात मंत्रियों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली।

सुभाष सुधा, विशंभर सिंह, असीम गोयल, अभे सिंह यादव, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा और संजय सिंह ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। सीमा फरीदाबाद के बड़खल से विधायक हैं। वहीं ढांडा पानीपत ग्रामीण से विधायक हैं.

सुभाष सुधा थानेसर से, विशंभर सिंह बवानी खेड़ा से, आभे सिंह नांगल चौधरी से और असीम गोयल अंबाला शहर से विधायक हैं। कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं और खट्टर सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

कैबिनेट विस्तार में Anil Vij को जगह नहीं मिली है. Vij Manohar Lal Khattar सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं। Khattar के इस्तीफे के बाद Nayab Singh Saini को CM बनाने के फैसले से Anil Vij नाराज हैं. विज 12 मार्च को CM के शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं हुए थे. हालांकि, पूर्व मंत्री Vij किसी भी नाराजगी से इनकार करते रहे हैं.

आज (मंगलवार, 19 मार्च) जब उनसे शपथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Haryana मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं। Manohar Lal Khattar के इस्तीफे के बाद 12 मार्च को Nayab Singh Saini ने CM पद की शपथ ली थी. उनके साथ पांच मंत्रियों को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.