आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत आज भारत सरकार द्वारा देश के 75 शहरों और गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अलग-अलग जगह पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसी कार्यक्रम के तहत स्थानीय इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. जे. पी. यादव व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत कुलपति प्रो. जे. पी. यादव के द्वारा पौधारोपण कर की गई।
इस अवसर पर वन अधिकारी सुंदरलाल ने बताया कि वन विभाग विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए अपना हर संभव सहयोग देने को तैयार है। पहले भी वन विभाग विश्वविद्यालय परिसर में 5000 से अधिक पौधे लगा चुका है और इस वर्ष भी अनेक प्रजातियों के करीब 7500 पौधे कुलपति जी के निर्देशन और दिशा निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वह ना केवल पौधे लगाएं बल्कि उनकी देखभाल का भी संकल्प लें।
इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. करण सिंह ने वन विभाग व विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद दिया और बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पूरे जुलाई एवं अगस्त महीने में विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाते रहेगी। इस अवसर पर संजीव कुमार, नवीन पिपलानी, मोहित रेवड़ी, अशोक गर्ग, डॉ. सुमन, डॉ. रमेश, डॉ. एन.के. यादव, प्रो. सुरेश यादव, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव, डॉ. अनीता, डॉ. ललित समेत बड़ी संख्या में एन.एस.एस. स्वयं सेवक एवं स्वयंसेवीकाये पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे।