हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लि. द्वारा प्रदेश भर में खोले जाने वाले 71 हर हित स्टोर्स का रविवार, 17 अक्टूबर को दिन के 12 बजे शुभारम्भ करेंगे। रेवाड़ी जिला में आठ स्थानों नामत: नन्दरामपुर बास, कोसली, पाल्हावास, कापड़ीवास, झाड़ोधा, बुडाना, मीरपुर व गोकलगढ़ में इन स्टोर्स का शुभारंभ होगा।
इस अवसर पर गांव नन्दरामपुर बास में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, कोसली में विधायक लक्ष्मण यादव तथा गांव पाल्हावास में बीजेपी के जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव मौजूद रहेंगे।