जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव के रहने वाले व्यक्ति का 9 साल का बेटा रेवाड़ी की गुरुकुल में पांचवी क्लास का छात्र है. आरोप है की 14 फरवरी की देर शाम उसका बेटा ग्राउंड में खेलने के बाद टॉयलेट गया था. जहाँ उसका पीछा करके दसवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र भी पहुंच गया. साथ ही उसने टॉयलेट के अंदर घुसकर कुंडी लगा दी और पांचवी कक्षा के छात्र के साथ घिनौनी हरकत की विरोध करने पर आरोपी छात्र ने पीड़ित बच्चे को डराया धमकाया और कपड़े उतरवाकर वारदात को अंजाम दिया इस मामले में पीड़ित ने गुरुकुल के शास्त्री और वार्डन को भी बताया था।
गुरुकुल ने घटना को दबाने की कोशिश
पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि बेटे के बताने के बावजूद गुरुकुल ने इस घटना को दबाने की कोशिश की है शास्त्री ने उसके बेटे को घर पर घटना के बारे में जानकारी न देने का दबाव बनाया था. उसके बेटे ने फोन करके सारी बात बता दी जिसके बाद उसका चाचा गुरुकुल पहुंचा, तो उसने अपने चाचा को आपबीती बताई.
पीड़ित छात्र के पिता भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए और सदर पुलिस थाना में मामले की जानकारी दी गई. इस मामले में शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर 6 पोक्सो एक्ट और धारा 370 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.