उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04093, रेवाडी-जीन्द अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा (रविवार को छोड़कर) 3 जून से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 07.10 बजे रवाना होकर 09.50 बजे जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04094, जीन्द-रेवाडी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 3 जून से आगामी आदेशो तक जीन्द से 16.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे रेवाडी पहुंचेगी।