Home पुलिस रेवाड़ी में शख्स की हत्या, टांकड़ी में मिला अध जला शव

रेवाड़ी में शख्स की हत्या, टांकड़ी में मिला अध जला शव

55
0

रेवाड़ी में शख्स की हत्या, टांकड़ी में मिला अध जला शव

रेवाड़ी के गाँव टांकड़ी के पहाड़ों में बने एक कमरे में एक शख्स का अध जला शव मिला है. जिसके सिर में चोट मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुँची बावल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के लिये प्रयास कर रही है.  पुलिस को सुचना मिली थी की गाँव टांकड़ी के पहाड़ में बने एक कोठड़े में एक अज्ञात व्यक्ति का अध जला शव पड़ा हुआ है. जिसके सिर में गहरा घाव है और आस-पास खून बिखरा हुआ है. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके की झानबीन की और लोगों से पूछताछ भी की गई. लेकिन ना अभीतक शव की शिनाख्त हो पाई है और ना ही कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे है.

 

प्राथमिक जाँच में ये सामने जरुर आया है कि पत्थर से सिर पर वार करके, सिरे को कुचला गया है और हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद सबूतों को मिटाने के लिए शव को जलाने की प्रयास किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझाया जा सकेगा.

 

हत्या किसने और क्यों की , और मरने वाला व्यक्ति कौन है. ऐसे कई सवाल है जिनका जवाब पुलिस तालाश रही है. लेकिन इन सभी सवालों के जवाब के लिए जरुरी है कि पहले शव शिनाख्त हो. क्योंकि शव की शिनाख्त के बाद ही पुलिस की जाँच आगे बढ़ पायेगी और शिनाख्त के बाद ही हत्यारों तक पहुंचकर हत्या की इस गुत्थी को सुलझाया जा सकता है.