सूत्रों के मुताबिक पीड़ित कॉलेज संचालक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शुक्रवार शाम लगभग पौने आठ बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल की गई. फोन कॉल करने वाले ने कहा कि मैं लारेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं. मैं आपको सोमवार को उठा लूंगा. इस पर जब उसने पूछा कि भाई साहब क्या बात है तो कॉल करने वाले ने कहा कि सोमवार को ही बताऊंगा.
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी. बता दें कि पटौदी-फरुखनगर इलाके में कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता काफी बढ़ गई है. कई मामलों में उसके गैंग का नाम आ चुका है.
इसी बीच पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहली बार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने चुप्पी तोड़ी है. उसने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि हमारे गैंग मेंबर ने मूसेवाला को मरवाया है.