Home राजनीतिक फरलो पर आए गुरमीत राम रहीम को मिली जेड प्लस सुरक्षा, खालिस्तानी...

फरलो पर आए गुरमीत राम रहीम को मिली जेड प्लस सुरक्षा, खालिस्तानी समर्थकों से जान को है खतरा

108
0

फरलो पर आए गुरमीत राम रहीम को मिली जेड प्लस सुरक्षा, खालिस्तानी समर्थकों से जान को है खतरा

गुरमीत राम रहीम को अब जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. इस बारे में एडीजी सीआईडी की तरफ से रोहतक रेंज के कमिश्नर को पत्र लिखा गया है जिसमें बताया गया है कि राम रहीम को खालिस्तानी समर्थित आंतकवादियों से खतरा है. साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में सजा काट रहा राम रहीम फिलहाल फरलो पर बाहर है.

 

गुरमीत राम रहीम की फरलो की अवधि 27 फरवरी को पूरी होनी है. डेरा मुखी को दी गई फरलो के खिलाफ पटियाला के भादसों निवासी परमजीत सिंह सहोली ने हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की हुई है. जिसमें आरोप लगाया है कि डेरा मुखी पहले ही कई संगीन अपराधों का दोषी करार दिया जा चुका है और सोनारिया जेल में सजा काट रहा है. गुरमीत राम रहीम को दी गई फरलो को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को ही हरियाणा सरकार ने राम रहीम को फरलो के खिलाफ हाईकोर्ट में पूरा रिकॉर्ड सौंपा था. सरकार ने स्पष्ट किया था कि फरलो का निर्णय तय प्रक्रिया के तहत लिया गया है. अब इस मामले में बुधवार को निर्धारित की गई है.

फरलो पर आए गुरमीत राम रहीम को मिली जेड प्लस सुरक्षा, खालिस्तानी समर्थकों से जान को है खतरा

सुनरिया जेल से आने के बाद राम रहीम को गुरुग्राम के साउथ सिटी नाम चर्चा घर डेरे में रखा गया है.इसी घर में रहने के लिए उसे प्रशासन की ओर से फरलो मिली है. पुलिस ने सुरक्षा के चलते चारों ओर से जाल लगा रखा है.वह छत पर न दिखे इसके लिए पर्दा लगाया गया है. सीआईडी के कई अधिकारी शिफ्ट के हिसाब से तैनात किए गए हैं, जोकि पल-पल की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज रहे हैं. भेजी जाने वाली रिपोर्ट में आने वाली गाड़ियों के नंबर का जिक्र भी किया जा रहा है.