हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने मंगलवार को जिला न्यायालय रेवाड़ी से जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंड़ी दिख कर रवाना किया गया।
न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि यह मोबाईल वन दिनाक 9 नवंबर से 11 नवंबर तक रेवाड़ी जिले के गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी। सीजेएम वर्षा जैन ने बतया कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की टीम द्वारा लीगल सर्विस डे के मौके पर रेवाड़ी जिले के सभी गांवों मे जागरूक शिविर का अयोजन किया गया जिसमे पैनल अधिवक्ता आशा वर्कर व साक्षम युवा शामिल रहे।