जानकारी के मुताबिक ब्रास मार्किट स्थित एक कंप्यूटर सेंटर के ऊपर लाइब्रेरी बनाई हुई है. ब्रास मार्किट में शोरूम के आलावा कई कोचिंग सेंटर भी चलते है. जिनमें रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने के लिये आते है. वहीँ पर ब्रास मार्किट के एक एससीओ की पहली मंजिल पर लाइब्रेरी संचालित की जाती है. जिसमें रोजाना की तरह आज भी बच्चे मौजूद थे और पढ़ाई कर रहे थे.
शाम करीबन छह बजे अचानक शोर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग फ़ैल गई. आग इतनी तेजी से फैली की बच्चों को सीढियों से निकलने का मौका तक नहीं मिला. जिसके बाद पीछे की साइड से बच्चों को धीरे-धीरे बाहर निकला गया. इस घटना की वीडियो भी सामने आई है. जिसमें बच्चे जान जोखिम में डालकर जान बचाने के लिए खिड़की से निकल रहें है.
सूचना के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया .
देखे पूरी विडियो :https://youtu.be/8YqYQLP_r0s