डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार किसान चारा बिजाई योजना (बाजरा, मक्का, ज्वार) का हरे चारा/अनाज के लिए पूछे गए ऑपशन में हरे चारे के लिए फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 जुलाई तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर हरे चारे के लिए आवेदन करने के बाद पंजीकृत गौशाला से संर्पक कर अधिकृत व्यक्ति से अपना आवेदन पूरा करवाएं।
उन्होंने बताया कि एक किसान प्रति एकड़ 10 हजार रुपए जो अधिकतम 10 एकड़ भूमि यानी एक लाख रुपए है, का लाभ ले सकता है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक खाते में किया जाएगा। किसान व पंजीकृत गौशाला अधिक जानकारी के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।