Home ब्रेकिंग न्यूज Increase honorarium: हरियाणा के सरपंचों और पंचों का सरकार ने बढ़ाया मानदेय,...

Increase honorarium: हरियाणा के सरपंचों और पंचों का सरकार ने बढ़ाया मानदेय, सरपंचों को मिलेंगे 5 हजार प्रति माह

78
0
Increase honorarium

Increase honorarium: हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। अब सरपंचों को 5 हजार रुपए तथा पंचों को 1600 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बारे मे रेवाड़ी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मो. इमरान रजा ने जानकारी दी है।

1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरपंचों और पंचों को क्रमश: 3000 रुपए और पंचों को 1000 रुपए प्रतिमाह मानदेय (Increase honorarium) मिलता है। उन्होंने बताया कि सरपंचों व पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी हेतु सरकार ने हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा परीक्षा कराधान तथा संकर्म नियम 1995 में संशोधन किया है।