Home राजनीतिक बरसात से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकार : चिरंजीव राव

बरसात से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकार : चिरंजीव राव

67
0

बरसात से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकार : चिरंजीव राव

रेवाडी: बरसात से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग करते हुए रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बरसात के कारण रेवाडी जिले में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार इन फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज किसानों पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है। बहुत से किसानों ने जमीन ठेके पर ले रखी है, उन किसानों का ज्यादा नुकसान है। बाजरा, कपास, गुवार, डांचा व अन्य फसलें भी बरसात की भेंट चढ़ गई है। ऐसे हालात में किसानों को राहत देते हुए सरकार को बिना देरी मुआवजे का ऐलान करना चाहिए।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि जिले में मैं ही विपक्ष का विधायक हूं, इसलिए मैं ही जनता की आवाज उठा सकता हूँ । सत्ता पक्ष तो मजबूर है, वो तो बोल ही नही सकते। लेकिन राजनीति अपनी जगह होती है और लोगों की समस्याएं अपनी जगह। इसलिए किसानों के लिए तो सभी को एकजुट होना चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो।

राव ने कहा कि जिले के दर्जनों गांवों में जलभराव के कारण सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो गई है। बीते दिनों हुई बरसात से किसानों की खरीफ की उक्त फसलों में नुकसान होने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी कारण किसानों को चारे की कमी का डर भी सता रहा है। पशुपालकों का कहना है खरीफ की फसल नष्ट होने से वह पशुओं को क्या खिलाएंगे। किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। इस बार भारी बरसात से फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को तुरंत गिरदावरी करानी चाहिए ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके।