Home हरियाणा परिवार पहचान पत्र में अनपढ़ विधवा महिला को दिखाया सरकारी कर्मचारी

परिवार पहचान पत्र में अनपढ़ विधवा महिला को दिखाया सरकारी कर्मचारी

64
0

family identity card mistake: मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव छतैहरा निवासी विधवा सुनीता (36 उम्र) जिसके दो लड़कियां और 1 लड़का है. वह अपना गुजारा विधवा पेंशन और गाँव में दिहाड़ी-मजदूरी करके करती है.गाँव में हुई परिवार पहचान पत्र की सर्वे में सर्वे करने वालो ने सुनीता को पहचान पत्र में सरकारी कर्मचारी दिखाया हुआ है.

 

 

सुनीता को तो दूर-दूर तक इसके बारे में नहीं पता था कि उसके परिवार पहचान पत्र में क्या लिखा हुआ है. उसे इसके बारे में टैब मालूम हुआ जब वह एक दिन राशन लेने गई तो पता चला कि परिवार पहचान पत्र भी राशन कार्ड के साथ जुड़ेगा तो परिवार पहचान पत्र का प्रिंट निकलवाया. जिस युवक ने प्रिंट निकाला उसने पूछा कि सरकारी नौकरी करती हो तो सुनीता ने स्पष्ट कहा कि नहीं.

 

 

इस पर प्रिंट निकाले वाले युवक ने बताया कि आईडी में तो ये ही लिखा हुआ है कि आप सरकारी नौकरी करते हो. तब सुनीता ने युवक से पूछा कि ये ठीक हो जाएगा या नहीं तो युवक ने उत्तर दिया था कि हां ठीक हो जाएगा. जिसके बाद से सुनीता कभी किसी दफ्तर में तो कभी किसी अधिकारी के यहां गुहार लगा ली है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई हल नहीं निकला. सुनीता को सबसे ज्यादा इस बात का डर है कि कहीं फैमिली आईडी में सरकारी कर्मचारी लिखा होने की वजह से उसकी विधवा पेंशन ना रूक जाए.

 

क्योंकि विधवा पेंशन ही उसका सहारा है, अगर वो ही रूक गई तो वह अपने बच्चे कैसे पालेगी. इसके अलावा राशन कहां से लाएगी, बीपीएल वाले फायदें कैसे मिलेंगे. अपने बच्चों के भविष्य की चिंता में ही सुनीता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.लेकिन कही भी उसकी इस परेशानी का हल नही मिल रहा है.