कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी.दलाल ने कहा कि किसानों को नई किस्मो के अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करवाए जाएं जिससे फसलों की पैदावार अधिक होगी और अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। जेपी दलाल ने यह बात आज कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि अच्छी फसल के लिए अच्छे बीजों का होना बहुत जरूरी है। बीज और फसल उत्पादन के बीच सीधा संबंध होता है बीज की गुणवत्ता जितनी बेहतर होगी, फसल की पैदावार भी उतनी अधिक होगी और किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के साथ मिलकर अच्छी गुणवत्ता वाले बीज किसानों को उपलब्ध करवाए जाएं।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी रबी की फसलों के लिए खाद का पूरा स्टॉक रखा जाए। खाद को लेकर सितंबर,अक्तूबर और नवंबर महीनों के हिसाब से चार्ट बना लिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े और किसानों को खाद लेने में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।
दलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक कमेटी बनाई जाए जो गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों का दौरा कर कृषि व बागवानी क्षेत्र की नई स्कीमों के बारे में जानकारी हासिल करें कि वहाँ पर नई स्कीम के माध्यम से किसानों को कैसे लाभ दिया जा रहा है। ताकि प्रदेश के किसानों के हित मे नई योजना बनाकर लाभ दिया जाएं।