रबी सीजन की फसलों की बिजाई की तैयारी करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिला में डीएपी की आपूर्ति के लिए गुरुवार को नया रैक लगेगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के प्रयासों के डीएपी आपूर्ति करने वाली कंपनी ने रेवाड़ी के लिए रैक में निर्धारित 300 एमटी टन कोटा को बढ़ाकर एक हजार मीट्रिक टन कर दिया है। इसके अतिरिक्त अगले सप्ताह भी एक दूसरी कंपनी का रैक रेवाड़ी को मिलेगा।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को जिला में डीएपी व यूरिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को चंबल फ़र्टिलाइज़र कंपनी के रैक व रेवाड़ी को मिलने वाले स्टॉक के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ने संबंधित कंपनी के डीजीएम प्रकाश शर्मा से फोन पर बात की और रेवाड़ी के लिए निर्धारित कोटा बढ़ाने का आग्रह किया। उपायुक्त की मांग पर संबंधित कंपनी ने तुरंत रेवाड़ी के लिए आपूर्ति को मंजूरी प्रदान की।
उपायुक्त ने कहा कि सरसों की बिजाई के सीजन में किसानों को डीएपी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिला प्रशासन किसानों की मांग के अनुरूप डीएपी उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को डीएपी के स्टॉक की डेली रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश भी दिए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला में किसानों की मांग के अनुरूप अक्टूबर माह में डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है। अगले सप्ताह आईपीएल (इंडियन पोटाश लिमिटेड) का रैक भी रेवाड़ी को मिलेगा।