हरियाणा में जल्दी अस्पतालों के कार्ड बनवाने के लिए लाइनों में लगने का झंझट जल्द ख़त्म होने वाला है क्योंकि अब कार्ड मोबाइल एप्प पर बनने लगेंगे। मरीज घर बैठे किसी भी अस्पताल का कार्ड ऑनलाइन बना सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग जल्दी इस योजना को पंचकूला सिविल अस्पताल से शुरू करने वाला है। दो सप्ताह बाद सीरो सर्वे की रिपोर्ट के साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण एप्प भी रिलीज किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मोबाइल एप्प तैयार करने का जिम्मा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को सौंपा है। अरोड़ा ने एप्प बनाने की ड्यूटी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. ऊषा गुप्ता की लगाई है। विज ने कहा कि मोबाइल एप्प पर अस्पताल के कार्ड बनने से लाइनों में लगने का झंझट खत्म होगा। लोगों की शिकायत है कि अस्पतालों में कार्ड बनवाने में बहुत अधिक समय लगता है, जबकि डॉक्टरों को दिखाने में कम।
विभागों और डॉक्टरों के नाम होंगे एप्प पर मौजूद
पंचकूला अस्पताल में प्रयोग सफल रहने पर पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू कर देंगे। एप्प में यह प्रावधान होगा कि किस अस्पताल में कौन सी बीमारी के किस डॉक्टर को दिखाना है। विभागों और डॉक्टरों के नाम एप्प पर उपलब्ध होंगे। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करते ही पहले रोगों से जुड़े विभागों और फिर डॉक्टरों के नाम की सूची आएगी। पूरी जानकारी भरने के बाद विभाग व डॉक्टर के नाम पर क्लिक कर रोगी अपना कार्ड बनवा सकेंगे।
जाने कितने दिन में होगा एप्प तैयार
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि अभी अस्पतालों में मरीजों को कार्ड बनाने के लिए लंबी लाइन में लगने की शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास आई थीं। इस पर उन्होंने कार्ड बनाने व पंजीकरण के लिए मोबाइल एप्प बनाने के निर्देश दिए हैं। इसे दो सप्ताह में तैयार कर लिया जाएगा। सीरो सर्वे की फाइनल रिपोर्ट रिलीज करने के साथ ही एप्प को लांच कर देंगे। इस पर कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे होगा, उसका भी डेमो दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री विज ने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में लोगों को यह दिक्कत नही होनी चाहिए।
अरोड़ा ने कहा कि डॉ. ऊषा गुप्ता ने एप्प बनाने के लिए दो सप्ताह का समय पर्याप्त बताया है। वह अपनी टीम के साथ इस पर जल्दी काम शुरू कर देंगी। एप्प लांच होने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।