Home हरियाणा हरियाणा: नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग पाने का सुनहरा मौका, जल्द...

हरियाणा: नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

83
0

बता दे कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें भविष्य में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर-100 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 रात 12 बजे तक है। अकेले रेवाड़ी स्कूल में चयनित छात्रों में से 125 छात्रों प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा बाकि के 100 बच्चों को करनाल स्कूल में दाखिला दिया जाएगा. इस परीक्षा में कूल 225 बच्चों का चयन किया जाएगा.

नीट व जेईई के लिए नि:शुल्क कोचिंग

इस कार्यक्रम के तहत दसवीं पास करने वाले छात्रों को हरियाणा सरकार की ओर से नीट व जेईई में प्रवेश पाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को दो साल के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग और आगे की उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है.