बागवानी विभाग द्वारा किसानों के संरक्षित खेती के लिए पॉली हाऊस एवं नेट हाऊस लगाने का
के सुनहरे अवसर दिया जा रहा है। किसानों के संरक्षित खेती में रूझान को देखते हुए संरक्षित ढांचा निर्माण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान पॉली हाऊस व नेट हाऊस लगाने के लिए 28 फरवरी तक http://polynet.hortharyana.gov.in पर अपना आवेदन करें। सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके।
आवेदक का चयन दस्तावेज पूर्ण होने के उपरांत वरिष्ठता के आधार एवं अन्य निर्धारित नियमानुसार किया जायेगा। किसान इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी अधिकारी या उद्यान विभाग के मुख्यालय के दूरभाष 0172 2582322 पर सम्पर्क कर सकते है ।