Home हरियाणा 38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में रोजाना लकी ड्रॉ में ट्रैक्टर, बुलेट मोटर...

38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में रोजाना लकी ड्रॉ में ट्रैक्टर, बुलेट मोटर साईकल, स्कूटी जीतने का सुनहरी मौका

68
0

38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में रोजाना लकी ड्रॉ में ट्रैक्टर, बुलेट मोटर साईकल, स्कूटी जीतने का सुनहरी मौका

पशुपालन एवं डेयरी विभाग और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा 38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक हुडा ग्राउंड, सेक्टर 13 के सामने,  नजदीक भगत सिंह चौक, भिवानी में किया जा रहा है। इसमें अव्वल रहने वाले पशु पालक को अढ़ाई लाख रुपए तक का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा रोजाना लकी ड्रा निकाले जाएंगे जिसमें आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।

 

उप निदेशक पशुपालन भूप सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में गाय, भैस, भेड़, बकरी, ऊँट, घोड़ा व शूकर जातीय पशुओं की श्रेणियों के उत्तम नस्ल के पशुओं को सरकार द्वारा नकद ईनाम दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा नस्ल चैंपियन श्रेणी में मुर्राह्, हरियाणा, साहीवाल, और एगज्योटिक् नस्ल के प्रत्येक नर व मादा को 2.5 लाख व 1.5 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस तरह पशुधन प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा उत्तम पशु रखने वाले पशुपालकों को नकद राशि का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु पदर्शनी में पशुओं के रहने व चारे-पानी की व्यवस्था सरकार की ओर से नि:शुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशुपालक पशु प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पशु चिकित्सालय में पंजीकरण करा सकते हैं।

38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में रोजाना लकी ड्रॉ में ट्रैक्टर, बुलेट मोटर साईकल, स्कूटी जीतने का सुनहरी मौका

पशुपालकों के लिए प्रदर्शनी में भाग लेन के लिए नि:शुल्क बस सुविधा :

उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी से प्रतिदिन पांच बसें पशुपालकों को लेकर भिवानी में आयोजित होने वाली पशु प्रदर्शनी में जाएंगी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को गांव नंगली परसापुर, रानौली, धारूहेड़ा, गुडियानी, सहारनवास, 26 फरवरी को मीरपुर, चिल्हड़, गोकलगढ़, शाहदत्तनगर तथा 27 फरवरी को रोहड़ाई, भाड़ावास, माजरा, भालखी, बुडौली व टूमना गांव से पशुपालक पशु प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जा सकते हैं। बसें प्रात: 7:30 बजे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि पशुपालकों के लिए बसों के अलावा नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।

पशु रैंप वॉक शो रहेगा मुख्य आकर्षण :

उन्होंने बताया कि पशु मेले में किसान भाईयों के लिए मुख्य आकर्षण में पशु रैंप वॉक शो, ऊँट व घोड़ों के करतब, पशुपालन, कृषि व बागवानी से संबंधित नवीनतम तकनीक की जानकारी के लिए सेमीनार का आयोजन और रोजाना लकी ड्रॉ में एक ट्रैक्टर, एक बुलेट मोटर साईकल, एक स्कूटी (सिर्फ महिलाओं के लिए) व एक मिल्किंग मशीन बांटी जाएगी। पशुपालकों को मेले में अपने पशुओं को लाने के लिए वाहन-किराया सरकार प्रदान करेगी। इसके साथ सभी किसान भाईयों के लिए मेले में आवागमन के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था है और रास्ते के लिए चाय- नाश्ता का इंतजाम भी है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पशुपालक अपने निकटम पशु-चिकित्सक, उपमंडल अधिकारी व उप निदेशक से संपर्क कर 24 फरवरी को सांय 5 बजे से पहले प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर अपने पशुधन का पंजीकरण अवश्य करवाएं।