Home पुलिस गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले से मोबाइल फोन व पैसे छीनने...

गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले से मोबाइल फोन व पैसे छीनने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

71
0

गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले से मोबाइल फोन व पैसे छीनने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना बावल पुलिस ने गोल गप्पे की रेहडी लगाने वाले से मोबाइल फोन व पैसे छीनने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से छीने गए 600 रूपए व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान जिला रेवाड़ी के बावल निवासी भीम सिंह के रूप में हुई है।

जाँचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता निहाल सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी मनिया जिला धौलपुर राजस्थान ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मै बावल के मोहल्ला गुजरान में किराए पर रहता हूं तथा गोल गप्पे की रेहडी लगता हूं। रविवार की शाम को मै अपनी रेहडी पर गोलगप्पे बेच रहा था। तभी भीम सिंह निवासी बावल जिला रेवाड़ी मेरे पास आया और मेरे गल्ले से 600/- रूपए व मेरी शर्ट से मेरा मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी भीम सिंह निवासी बावल जिला रेवाड़ी को कुछ ही समय में गिरफ्तार करके उसके कब्जा से छीने गए 600/- रूपए व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।