इस दिवाली अपनी बेटी को ऐसा तोहफा दे जो उसके भविष्य में भी काम आये.आप अपनी बेटी के नाम से कोई नया निवेश शुरू कर सकते हैं. आप इसके लिए पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में भी निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको बेहतर रिटर्न तो मिलेगा ही. साथ में, आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. जाने इस योजना के बारे में
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 7.6 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. ब्याज को सालाना आधार पर कैलकुलेट और कंपाउंड किया जाता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. डिपॉजिट 50 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा. जमा एकमुश्त राशि में किया जा सकता है. एक महीने या वित्त वर्ष में जमा की संख्या पर कोई सीमा नहीं है.
जरुरी बातें
- इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से उसका अभिभावक निवेश कर सकता है.
- बच्चे के नाम पर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में केवल एक अकाउंट खोला जा सकता है.
- यह अकाउंट परिवार में अधिकतम दो बच्चियों के लिए खोला जा सकता है. जुड़वा या तीन बच्चियों के जन्म की स्थिति में, दो से ज्यादा अकाउंट्स खोले जा सकते हैं.
- अकाउंट खोलने की तारीख के 21 साल बाद अकाउंट को बंद किया जा सकता है.
- इसके अलावा बच्ची की उम्र 18 साल होने के समय उसकी शादी की स्थिति में अकाउंट बंद कर सकते हैं.
- इस स्कीम में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है.
- स्कीम में जमा अकाउंट खोलने की तारीख से अधिकतम 15 सालों तक की अवधि तक किया जा सकता है.
- वित्त वर्ष में अगर अकाउंट में न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं किए गए हैं, तो अकाउंट को डिफॉल्ट अकाउंट माना जाएगा.
- डिफॉल्ट हो चुके अकाउंट को खोलने की तारीख से 15 साल पूरे होने से पहले रिवाइव किया जा सकता है. इसके लिए हर डिफॉल्टेड साल के मुताबिक न्यूनतम 250 रुपये प्लस 50 रुपये डिफॉल्ट का भुगतान करना होगा.