Home हरियाणा हरियाणा सरकार ने छात्राओं को दी फ्री बस पास की सुविधा: दुष्यंत...

हरियाणा सरकार ने छात्राओं को दी फ्री बस पास की सुविधा: दुष्यंत चौटाला

66
0

हरियाणा सरकार ने छात्राओं को दी फ्री बस पास की सुविधा: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि गत वर्ष के दौरान बीजेपी, जेजेपी की गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कदम उठाए गए हैं . उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 20,000 कंपनियों ने ऑनलाइन एच यू एम पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है. आगामी 15 जनवरी तक प्रदेश में स्थित सभी कंपनियों का पंजीकरण करवा दिया जाएगा और 75% रोजगार कानून का हरियाणवी युवाओं को पूरा लाभ मिलेगा.

बुधवार को उपमुख्यमंत्री रोहतक स्थित जेजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के संकल्प पत्र की लगभग 40% घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है.वही दुष्यंत ने हरियाणा सरकार द्वारा छात्राओं को फ्री बस पास की सुविधा के निर्णय की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए महिला सुरक्षा के दृष्टिगत शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों व महिलाओं को हरियाणा सरकार से परमिट प्राप्त करने वाली सभी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इस बारे में शीघ्र ही सभी पात्र लड़कियों व महिलाओं को निशुल्क बस पास उपलब्ध करवाए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार ने सरकारी नौकरी में भर्तियों में अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 300 से ज्यादा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

वहीं डिप्टी सीएम ने किसान आंदोलन के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के जवाब में प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर उनका आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हमेशा किसान आंदोलन का समाधान निकालने के प्रयास किए गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं और अब आंदोलन कर रहे किसानों को वापस अपने घर लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसानों की अन्य मांगों के संदर्भ में विचार विमर्श की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए गैर घातक गतिविधि के मामलों को वापस लेने के बारे प्राथमिक रूप से चर्चा की जा रही है.

वही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक व जींद जिले का दौरा करते हुए जेजेपी की झज्जर रैली का न्योता दिया और पार्टी पदाधिकारियों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.