Home ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा के Budget में रेवाड़ी के लिए सौगात, जानें क्या रहा खास

हरियाणा के Budget में रेवाड़ी के लिए सौगात, जानें क्या रहा खास

93
0
rewari

रेवाड़ी : गुरूवार को पेश किया गया बजट (Budget) आजादी अमृत काल का पहला बजट था। आज के बजट (Budget) मे सभी वर्गो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। हरियाणा के हितों को सुरक्षित रखते हुए हर आमजन मानस तक को बजट (Budget) के माध्यम से लाभांवित करने का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।

अमृतवन किए जाएंगे विकसित

रेवाड़ी (Rewari)  जिला की बावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री डा.बनवारी लाल ने खुशी जताई कि बजट में जहां बेहतर इंफ्रास्टक्चर के लिए विभिन्न विकासात्मक पहलुओं में बजट (Budget) की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है वहीं भारतीय संस्कृति व परंपराओं में पेड़-पौधों को पवित्र मानते हुए हर जिला में अशोक, वट, सीता, कदम, बड़, पीपल, नीम सहित अन्य पवित्र वृक्ष लगाने के लिए 5 से 10 एकड़ भूमि पर अमृत वन विकसित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए हैं।

9 शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत

उन्होंने बजट (Budget) में परिवहन सेवाओं के विस्तार के रूप में (Rewari) सहित नगर निगम वाले 9 शहरों में सिटी बस सेवा की शुरूआत करने के निर्णय लिया गया है।  साथ ही सूचना, जनसपंर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से रेवाड़ी (Rewari) शहर सहित अंबाला, भिवानी, हिसार, करनाल व गुरूग्राम में मॉडल जिलास्तरीय सार्वजनिक ई-पुस्तकालय स्थापित करते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार में निभाई जा रही जिम्मेवारी है । बजट (Budget) में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने सहित जनहित को लेकर घोषणा की गई है।

Haryana Budget 2023-24 PDF file

माजरा भालखी एम्स निर्माण कार्य

रेवाड़ी (Rewari) जिला के माजरा भालखी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के निर्माण के लिए पट्टों पर भूमि का हस्तांतरण होने की बात करते हुए इसी वर्ष केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एम्स निर्माण कार्य की शुरूआत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी (Rewari) जिला दक्षिणी हरियाणा के लिए इस एम्स के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।