Home हरियाणा 12वीं किस्त पाने के लिए करवाएं ई-केवाईसी

12वीं किस्त पाने के लिए करवाएं ई-केवाईसी

68
0

उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग बलवंत सहारण ने जानकारी देते हुए जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा रहा है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है।

 

उन्होंने बताया कि जिला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में किया जाता है। ये पैसा सरकार द्वारा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।

 

ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

उप निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले किसान को www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट की दाएं तरफ किसान कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है।