Free test: रेवाड़ी शहर के लियो चौक कोनसीवास रोड़ स्थित रविवार को प्रयास क्लीनिक एंड लैब का शुभारंभ किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रिबन काटकर इस क्लीनिक एंड लैब की शुरुआत की है। रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस कलयुग में गरीब इंसान का कोई सहारा नहीं है। ऐसे में पारिसा शर्मा द्वारा किए गए इस प्रयास से जरूरतमंदो को फायदा मिलेगा।
गरीबों के फ्री इलाज
परिसा शर्मा ने कहा कि अमीर इंसान तो पैसे खर्च करके अच्छे अस्पताल में टेस्ट और इलाज कर लेता है। लेकिन गरीब इंसान पैसे के अभाव में शरीर के जरूरी टेस्ट (Free test) तक नहीं करा पाता है। गरीबों की जरूरत को देखते हुये उन्होने प्रयास क्लीनिक एंड लैब की शुरुआत की है।
गाँवों में लगेंगे फ्री कैंप
पारिसा शर्मा ने कहा कि महीने में दो दिन टेस्ट बिलकुल फ्री किए जायेंगे। महीने के दो दिन न केवल क्लीनिक पर बल्कि गाँवों में जाकर कैंप लगाकर फ्री टेस्ट (Free test) किए जायेंगे। अन्य दिनों पर आने वाले मरीजों से टेस्ट के लिए केवल टेस्ट में खर्च हुई राशि ही ली जाएगी। यानि एक नामात्र टेस्ट फीस ही ली जाएगी।