Home रेवाड़ी दुर्घटना का शिकार होकर दम तोड़ रहा गौ वंश

दुर्घटना का शिकार होकर दम तोड़ रहा गौ वंश

72
0

दुर्घटना का शिकार होकर दम तोड़ रहा गौ वंश

दुर्घटना का शिकार होकर दम तोड़ रहा गौ वंश,

गौ सेवा संगठन उपचारशाला बावल ने कहा प्रशासन करें सहयोग,

गुरूवार को बावल रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई गौ वंश की मौत,

गौ सेवा संगठन ने कहा रेलवे की तरह से मरने वाले गौ वंश को नहीं दी गई मट्टी,

सुबह हादसा हुआ शाम तक गौ वंश रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा,

गौ सेवकों ने बावल थाना प्रभारी को भी मदद के लिए सौंपा ज्ञापन,

बावल थान पुलिस की मदद से गौ सेवकों ने मृत गौ वंशो को दफनाया,

गौ वंशों के लिए नहीं किये प्रशासन ने उचित इंतजाम,

सड़क पर घूमते रहते है बेसहारा गौ वंश , वाहन चालक भी होते है दुर्घटनाग्रस्त |