पुलिस की प्राथमिक जाँच में सामने आया है कि घायल हुए राजेश के भाई की हत्या आलू गैंग ने करीबन 5 साल पहले की थी. भाई की हत्या का बदला लेने के लिए राजेश झोटा गैंग में शामिल हो गया था. बीती रात आलू गैंग का सदस्य राकेश और प्रवीण अपने अन्य साथियों के साथ धारूहेड़ा चुंगी स्थित अपने ठिकाने पर बैठे हुए थे. तभी झोटा गैंग का सरगना राजकुमार उर्फ़ झोटा और राजेश अपने अन्य साथियों के साथ तीन बाइकों पर सवार होकर वहां पहुँच गया.
वहां पहुँचते ही झोटा गैंग ने तीन हथियारों से आलू गैंग पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आलू गैंग के बदमाश मौके से भाग निकले और उनके साथ बैठे विकास उर्फ़ विक्की ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाब में फायरिंग की. इस वारदात में आलू गैंग से संबंधित विकास को चाक़ू और गोली लगी है. जबकि झोटा गैंग से सबंधित 5 लोग घायल है. जिनमें तीन को गोलियां लगी है और एक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा है कि कुछ लोगों को उन्होंने राउंडउप किया है. जबकि जो घायल अस्पताल में भर्ती है. वो भी पुलिस निगरानी में है. जैसे ही घायलों के बयान होंगे तो इस वारदात से जुड़े सवालों के जवाब मिल पायेंगे.
बहराल रेवाड़ी पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की धरपकड के लिए लगी हुई है. लेकिन सवाल ये कि झोटा गैंग ने तीन हथियारों से फायरिंग की और आलू गैंग की तरफ से एक हथियार से फायरिंग की गई. फिर भी झोटा गैंग के ज्यादा लोग घायल हुए है. पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जाँच की जा रही है. जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि मौके पर कितने हथियारों का इस्तेमाल किया गया और वारदात के दौरान कौन कौन लोग मौके पर मौजूद रहें.