Free bus service: बीजेपी नेता सुनील मूसेपुर ने पिछले कुछ दिनों से आरती यात्रा शुरू की हुई है। जिस यात्रा के जरिए श्रद्धालुओं को मुफ्त धार्मिक स्थानों के दर्शन कराएं जा रहे है। शनिवार और रविवार दो दिन ये यात्रा रेवाड़ी से रवाना होती है जिसमें जिले के अलग स्थानों के श्रद्धालु यात्रा का लाभ उठाते है।
इस शनिवार भी रेवाड़ी जिले के गांव गंगायाचा अहीर (बीकानेर) और जाटूसाना की ढाणी के श्रद्धालु वृंदावन और श्री खाटूश्याम धाम के लिए रवाना (Free bus service) हुए। गांव गंगायचा अहीर बीकानेर के श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर वृंदावन और कोकिलावन के लिए रवाना (Free bus service) हुए जबकि जाटूसाना की ढाणी के श्रद्धालुओं की बस को श्री खाटूश्याम धाम के लिए रवाना किया गया। शहर के प्रमुख लोगों ने आज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीजेपी नेता सुनील मूसेपुर ने कहा कि जो श्रद्धालु पैसे के अभाव में तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कर पाते है। खास तौर पर उनके लिए मुफ्त बस सेवा (Free bus service) शुरू की गई है। इस बारे में स्थानीय लोगों का श्रद्धालुओं का कहना है कि सुनील मूसेपुर की तरफ से किया गया प्रयास बहुत अच्छा है।
इस यात्रा के माध्यम से काफी श्रद्धालु सरल और सुगम यात्रा का लाभ उठाकर तीर्थ स्थानों के दर्शन कर पायेंगे। श्रद्धालुओं ने कहा कि भक्तों के गांव से बस उन्हें लेकर आती है और फिर रात को वापिस उनके गांव में छोड़ देती है। जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है। मुफ्त यात्रा का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालु रेवाड़ी कोर्ट के सामने सुनील मूसेपुर के निवास स्थान पर या 9050333334 नंबर पर संपर्क करके पंजीकरण करा सकते है।