हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के माध्यम से अपने घर से दूर शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों के लिए स्पेशल बसों का नि:शुल्क संचालन करने की व्यवस्था करते हुए बेटियों को शिक्षित करने की प्रभावी अलख जगाई है। यह जानकारी डीसी यशेंद्र सिंह ने दी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों की भलाई के लिए कृतसंकल्प है और सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्मय से सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से भी प्रदेश के लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। बस पास से लेकर वरिष्ठ नागरिक और शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटियों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है।
डीसी ने हरियाणा राज्य परिवहन की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिक्षा ग्रहण कर रही बेटियों के लिए नि:शुल्क बस सुविधा के तहत स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। जिला में विभिन्न रूटों पर बसों को विशेष तौर पर पढ़ने वाली लड़कियों के लिए संचालित किया जा रहा है। साथ ही हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आधा किराया ही देना होता है। दिव्यांगजनों व उनके सहायकों और कैंसर पीड़ितों के लिए बस में यात्रा की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। दैनिक यात्रियों को भी हरियाणा रोडवेज की बसों में बस पास की सुविधा दी जा रही है।