मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गुड़ियानी की रहने वाली मुकेश देवी ने बताया कि 1 जुलाई 2019 को रेवाड़ी के ही गांव ढालियावास निवासी मंगल सिंह ने उनकी 3 कनाल जमीन को बेचने के इरादे से फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर लिया। आरोपी ने एग्रीमेंट पर उसके फर्जी हस्ताक्षर भी कर लिए और गांव रोहड़ाई निवासी सोमबीर को बतौर गवाह बना लिया। लेकिन उसको इसके बारे में कोई पता नहीं था,लेकिन इस मामले के बारे में उसे तब पता चला जब घर पर जमीन की रजिस्ट्री के लिए नोटिस आया तो उसे इस फर्जीवाड़े के बारे में पता लगा।
उसके बाद महिला ने सीधे आरोपियों के बारे में पता लगाकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन काफी धक्के खाने के बाद भी पुलिस ने महिला की कोई सुनवाई नहीं की। उसके बाद महिला ने रेवाड़ी कोर्ट में इस मामले को लेकर इस्तगासा दायर किया। कोर्ट के आदेश के बाद अब मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मंगल सिंह व सोमबीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।