सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने आभूषणो को दोगुना करने के बहाने से धोखाधडी करके आभूषण ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान जिला भिवानी के गांव दिनोद निवासी दिवान उर्फ सुनिल उर्फ बच्ची तथा बनेठी नागपुर की ढाणी निवासी अर्जुन नाथ उर्फ अग्रेंज के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता सुन्दरलाल निवासी संगवाड़ी ने पुलिस मे अपनी दि हुई शिकायत मे बताया की दिनांक 22 मार्च को समय करीब 11 ए,एम पर मै अपने घर पर था उसी समय एक सफेद रंग कि गाडी न0 HR 21H 9446 मे तीन व्यक्ति जिनमे दो साधू के वेश मे मेरे पास आए और उन्होने मुझे चाय पीने के लिए कहा तो मैने अन्दर से अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा बाद मे उन्होने हमे बातो –बातो मे बतलाया कि हम सोने के आभूषणो को दोगुना करते है हमने आपकी चाय पी है इसलिए हम आपके सोने के आभूषणो को दोगुना करना चाहते है।
उसके बाद मे उन्होने मेरी पत्नी से अपने जेवरात मंगवाए जो एक प्लास्टिक की डिब्बी मे थे जिसमे एक दो तोला सोने के चैन व एक जोड़ी सोने की झुमकी जिसका वजन एक तोला व चांदी की पाजेव 100 ग्राम थे जो उन्होने वो डिब्बी अपने पास रख ली करीब पांच मिनट बाद वह डिब्बी जिसमे जेवरात थे वापिस हमे दे दी और वे लोग गाड़ी लेकर मौके से चले गए बाद मे हमने 10 मिनट बाद उस डिब्बी को खोलकर देखा तो उसमे से जेवरात नही मिले बाद मे हमने उनको काफी तलाश किया लेकिन वे लोग मौके से फरार हो गए।
कसौला पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो दिवान उर्फ सुनिल उर्फ बच्ची निवासी दिनोद जिला भिवानी तथा अर्जुन नाथ उर्फ अग्रेंज निवासी बनेठी नागपुर की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया है।