Home रेवाड़ी एटीएम कार्ड बदल कर ठगी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदल कर ठगी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

64
0

जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा के सेक्टर-4ए निवासी हरद्वारी लाल ने शिकायत में बताया था कि मै अपने बेटे का ATM CARD लेकर पैसे निकालने के लिए ICICI बैक के ATM जो सोहना रोड पर स्थित है वहा गया तथा मैने रु0 10000 व 4000 रुपये कुल 14000 निकलवाये।  मैं ATM के बाहर आ गया तथा कुछ दो लोग वहां आये तथा मेरे को बुलाकर ATM मे ले गये तथा कहा कि बाबा आप अपनी रशीद ले लो। अपना कार्ड इस मशीन मे डालो व अपने बेटे के कार्ड के PIN N0 डाला तथा अपना फोन NO. भी डाला, तब उसमे Balance आ गया।

दोनों लोग छलकपट से मेरे बेटे के कार्ड को ले गए तथा दूसरे का कार्ड मेरे को देकर चले गये। जब union bank of india धारुहेडा मे गया तो वहा incharge ने card चैक किया तथा उसने कहा कि आपका यह atm नही है वो लड़का आपका atm लेकर फरार हो गया तथा उसने मेरे बेटे के pin no. देख लिये थे वो लड़का अपनी गाड़ी मे बैठकर फरार हो गया। लगभग 30 मिनट बाद उसने 35000/- रु किसी को transfer कर दिये तथा 10000/- रु cash निकाल लिये।

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हरद्वारी लाल की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीआइए धारूहेड़ा ने बुधवार को इस मामले में दूसरे आरोपी जिला पलवल के गांव धीरनकी निवासी शाकिब उर्फ कालू को भी गिरफ्तार कर लिया।