Home रेवाड़ी हाईवा(डम्पर) चोरी करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

हाईवा(डम्पर) चोरी करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

71
0

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता इन्द्र दवन पुत्र मुरारीलाल यादव निवासी माढँण जिला अलवर राजस्थान ने पुलिस में शिकायत दी थी कि दिनांक 30 अगस्त 2019 की शाम को उसने अपना हाईवा(डम्फर) राजेन्द्र मिस्त्री निवासी चितांडूगरा के घर के सामने खड़ा किया था। अगले दिन जब मैंने आकर देखा तो मेरा हाईवा(डम्फर) नही मिला जो रात को कोई चुराकर ले गया।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना खोल के अंतर्गत कुंड चौकी पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी को बुधवार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।