Home पुलिस अवैध हथियारों सहित चार युवक गिरफ्तार

अवैध हथियारों सहित चार युवक गिरफ्तार

79
0

अवैध हथियारों सहित चार युवक गिरफ्तार

रेवाड़ी जिले में बड़ी संख्या में अवैध हथियार आ रहे है. रेवाड़ी पुलिस अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. रेवाड़ी की कोसली थाना पुलिस और बावल थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो देशी करते, एक देशी रिवोल्वर और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है.

 

कोसली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव साल्हावास निवासी विक्की उर्फ डाकू उर्फ सोनू व कोसली निवासी भारत उर्फ इंडिया के रूप में हुई है। बावल थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव रायपुर निवासी दीपक व गांव दुल्हेड़ा कलां निवासी प्रदीप उर्फ पर्रु के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के आदेश दिए थे और पुलिस टीमों को तैनात किया था। पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए अलग-अलग मामलों में चार लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।