Home ब्रेकिंग न्यूज Four lane road : अंबाला रोड़ से तितरम मोड़ तक की सड़क...

Four lane road : अंबाला रोड़ से तितरम मोड़ तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए होगा सर्वे

103
0
road

Four lane road : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैथल शहर के अंबाला रोड से तितरम मोड़ जींद रोड तक एनएच (NH) द्वारा बाईपास बना दिया गया है और बाहर जाने वाले सभी वाहन इस बाईपास से गुजर रहे है जो कि इस सड़क के समानांतर है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधानसभा में कैथल में अंबाला रोड से तितरम मोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण करने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

सड़क को बनाया जाएगा Four lane

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैथल में अंबाला रोड से तितरम मोड़ तक यह सड़क 10 मीटर चौड़ी है और इस पर वाहनों का कोई अधिक दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर भी इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों का अवलोकन करवा लिया जाए। यदि ट्रैफिक की संख्या ज्यादा होगी और भूमि उपलब्ध होगी तो इस सड़क को  चारमार्गीय बना दिया जाएगा।