शहर के मोहल्ला राजीव नगर में शनिवार देर रात सौतेले पिता की चाकू से गोद कर हत्या करने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजीव नगर धक्का बस्ती निवासी सौरभ, सचिन उर्फ चिन्नू, व प्रदीप उर्फ नोनू के रूप में हुई है। एक आरोपी नाबालिग है।
जांचकर्ता माडल टाउन थाना एसएचओ कबूल सिंह ने बताया कि मोहल्ला राजीव नगर निवासी लीलू की पत्नी की करीब छह साल पहले मौत हो गई थी। लीलू के पहली पत्नी से एक बेटा व दो बेटियां है। करीब तीन साल पहले लीलू ने एक महिला से कोर्ट में शादी कर ली थी। महिला के पति की भी करीब सात साल पहले मौत हो गई थी। महिला के पहले पति से एक बेटी व एक बेटा है। शादी के बाद से महिला का नाबालिग बेटा अपने सौतेले पिता लीलू से रंजिश रखता था। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे नाबालिग ने लीलू को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया। लीलू बाहर पहुंचे तो नाबालिग व उसके दो-तीन और युवक मौजूद थे। बाहर आते ही नाबालिग व उसके दोस्तों ने लीलू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया और वहां से फरार हो गए।
चाकू लगने से लीलू गंभीर रूप से घायल हालत में उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। स्वजन ने उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और लीलू के बेटे अजय कुमार की शिकायत पर हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित राजीव नगर धक्का बस्ती निवासी सौरभ, सचिन उर्फ चिन्नू, व प्रदीप उर्फ नोनू को गिरफ्तार कर लिया है।