जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली कि सतपाल निवासी गांव मसानी थाना धारूहेड़ा , रवि निवासी गांव सैदपुर थाना फुलबाग जिला अलवर राजस्थान , सतीश कुमार निवासी गांव निखरी थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी व विजय सिंह निवासी गाँव मसानी सतपाल ठेकेदार के फार्म हाउस जो निखरी से डुंगरवास रास्ते पर है में बैठ कर IPL के GT VS KKR के मैच पर रुपया लगा कर सट्टा खेल रहे है जो तुरन्त रैड की जाए तो सट्टा खेलते काबू किये जा सकते है। पुलिस पार्टी फार्म हाउस के अन्दर रोड के साथ लगते कमरे में पहुँची तो वहाँ देखा कि तीन व्यक्ति अपने फोन को हाथ में लिए हुए है व एक व्यक्ति अपने फोन से कहीं फोन मिला रहा है जो पुलिस पार्टी को देखकर जो व्यक्ति किसी को फोन लगा रहा था उसने फोन तुरंत काट दिया।
चारों व्यक्तियों को काबू करके नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने जो फोन मिला रहा था ने अपना नाम सतपाल निवासी गाँव मसानी, दुसरे ने अपना नाम रवि निवासी गाव सैदपुर जिला अलवर, तीसरे ने अपना नाम सतीश कुमार निवासी गांव निखरी व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम विजय सिंह निवासी गाँव मसानी बताया। पुलिस ने मौके से 36000 रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद कर लिए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।