कैप्टन अजय सिंह ने कहा मंहगाई कम करने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन भर सोचते हैं कि पेट्रोल-डीजल-रसाई गैस का रेट कितना बढाउं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं, किसानों को और लाचार कैसे करूं और युवाओं को खोखले सपने कैसे दिखाउं. ऊपर से फ्री देने की योजनायें चलाकर देश को बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालात रहे तो यहाँ 12 श्रीलंका बन जायेंगे. श्रीलंका के आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने श्रीलंका और भारत की जीडीपी की भी तुलना कर मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जुबानी तीर चलायें.
कप्तान अजय ने कहा कि कई राज्य ऐसे है जिनपर 65 प्रतिशत तक का कर्जा है. पंजाब में कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पाता है लेकिन वहां की आम आदमी पार्टी की पंजाब और दिल्ली की सरकार मुफ्त देने की योजनायें चला रही है. कप्तान अजय यादव ने कहा कि आने वाले समय में बिजली का संकट बढ़ने वाला है. क्योंकि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने कोई नया बिजली उत्पादन प्लांट नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को केवल बाँटने का काम कर रही है. उनका विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं है.
यादव ने कहा रेवाडी नगर परिषद में भष्ट्राचार की पोल खुल चुकी है उसके बावजूद भी किसी पर कोई कार्रवाई नही की गई और मामले का रफा दफा किया जा रहा है. ईओ के खिलाफ मात्र केस दर्ज कर दिया आगे कोई कार्रवाई नही की, परिवार पहचान पत्र में भारी भष्ट्राचार किया जा रहा है. गर्मी के मौसम में रेवाडी में बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं.प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खेदड हिसार, झाडली झज्जर, यमुना नगर में बिजली के प्लांट लगाए जबकि भाजपा ने सरकार ने पिछले 7 साल में एक भी प्लांट नही लगाया.यदि सरकार स्वयं बिजली बनाए तो कोस्ट मात्र 2 से 3 रूपये पड़ती है जबकि भाजपा सरकार 12 रूपये में खरीद रही है। सरकारी खजाने को भारी नुक्सान पंहूचाया जा रहा है.
वहीँ पूर्व विधायक को मिलने वाली पेंशन के सवाल पर कप्तान अजय ने कहा कि वो पेंशन छोड़ने को तैयार है. ये सरकार को फैसला है वो पेंशन कम करना चाहती है या बिलकुल काटना चाहती है. जो मुख्यमंत्री करेंगे उन्हें मंजूर है.